CSK vs KXIP, IPL 2020 53rd match: देखें संभावित टीमें, बेस्ट ड्रीम11 टीम और आंकड़े

आईपीएल 2020 का 53वां मैच आज रविवार 1 नवम्बर, 2020 को चेन्नई vs पंजाब (CSK vs KXIP) के बीच अबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा.

देखें: IPL 2020 playoffs schedule: बीसीसीआई ने किये प्ले ऑफ के कार्यक्रम का ऐलान

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मैच 4 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से जीत मिली थी. इस मैच में पंजाब ने 178 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई ने बिना विकेट खोये 181 रन बना लिए.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2020 की पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है और वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं पंजाब 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.

देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, टॉप पर मुंबई

चेन्नई vs पंजाब (CSK vs KXIP):

मैच कार्यक्रम:

IPL 2020 53rd Match:

जगह: शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी

समय: 1 नवम्बर, 2020  |   03:30 PM IST (भारतीय समयानुसार )

CSK vs KXIP Head to Head:

CSK vs KXIP Head to Head

Match Played: 23

CSK Wins: 14 (Batting 1st: 8 | Batting 2nd: 6  )

KXIP Wins: 9 (Batting 1st : 5 | Batting 2nd: 4 )

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

चेन्नई और पंजाब की संभावित टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: फाफ डु प्लेसिस / शेन वॉटसन, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (C & WK), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, मिशेल सेंटनर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा.

देखें: कौन जीतेगा आईपीएल 2020 : IPL 2020 की सबसे बड़ी दावेदार है ये 4 खतरनाक टीमें

किंग्स 11 पंजाब की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल / मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

चेन्नई vs पंजाब (CSK vs KXIP) की बेस्ट ड्रीम11 टीम:

टीम: केएल राहुल, एमएस धोनी, क्रिस गेल, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, ग्लेन मैक्सवेल, सैम कुरेन, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई।

कप्तान: केएल राहुल    ।     उप-कप्तान: एमएस धोनी

देखें: कौन जीतेगा आईपीएल 2020 : IPL 2020 की सबसे बड़ी दावेदार है ये 4 खतरनाक टीमें