ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पहला मैच, इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: देखें संभावित प्लेइंग 11

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज आज एशेज के पहले मैच से ही हो जाएगा| इस बार एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है| आज 1 अगस्त को इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच लोकल टाइम 11 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा|

2001 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड में कभी एशेज सीरीज नहीं जीत पायी है| 2001 में जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार इंग्लैंड को घरेलु एशेज सीरीज में 4-1 से हराया था|  ऐसे में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत से आगाज करने में उसे काफी मुश्किले होने वाली है| इंग्लैंड में होने के कारण मेजबान टीम को इसका फायदा होगा|

यह भी पढ़ें: एशेज 2019 टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रलिया की टीम घोषित|

 मैच कार्यक्रम:-

एशेज सीरीज, पहला मैच- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया|

 कब – बुधवार, 1 अगस्त 2019 |

समय – 11:00 AM (Local Time); 3:30PM IST

कहाँ – एजबेस्टन क्रिकेट मैदान. बर्मिंघम |

पिछले 5 मैचों का परिणाम:

 इंग्लैंड       – W W L L W (इंग्लैंड के पिछले 5 टेस्ट)

ऑस्ट्रेलिया- W W D L W (ऑस्ट्रेलिया के पिछले 5 टेस्ट)

मौसम रिपोर्ट:

मैच के पहले 2 दिन भारी बारिश के अनुमान है| तीसरे और चौथे दिन भी हल्की बारिश आ सकती है| लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां ऐसी है कि मौसम कभी भी अपना मिजाज बदल सकता है|  अगर बर्मिंघम में बारिश होती है तो यह गेंदबाजों के बजाय बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है वहीं बारिश नहीं होने की स्थिति में गेंद को कुछ स्पिन मिल सकता है|

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: उद्घाटन संस्करण के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते है|

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पहला मैच:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम - ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम – ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

टीम- जेसन रॉय, रोरी बर्न्स, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन |

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:

टीम- डेविड वार्नर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान / कीपर), पैट कमिंस, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, नाथन लियोन |

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: उद्घाटन संस्करण के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |