भारत vs बांग्लादेश पहला टी-20: प्रदुषण के बीच मैच करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

भारत vs बांग्लादेश पहला टी-20 आज शाम 7 बजे से दिल्ली में खेला जाना है| लेकिन इस समय दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक मार है| जहरीली हवा के चलते दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की गयी है| ऐसे में मैच करवाने को लेकर हार कोई सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को कोस रहा है|

हालाकिं सुबह के बजाय मौसम में काफी सुधार हुआ है| बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मैच के सवाल पर कहा कि यह मैच यहाँ निश्चित हो चूका है और यही खेला जाएगा| वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि हम इससे पहले भी यहाँ ऐसे प्रदूषण में श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल चुके है और बांग्लादेश खिलाड़ियों ने भी इसे नार्मल बताया|

भारत vs बांग्लादेश पहला टी-20:

कब – 3 नवंबर 2019, रविवार

कहाँ – फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली

समय – 7:00 PM IST (भारतीय समयानुसार)

भारत vs बांग्लादेश, टी-20 इंटरनेशनल हेड टू हेड:

मैच                     – 8

भारत ने जीते      – 8

बांग्लादेश ने जीते – 0

भारत vs बांग्लादेश पहला टी-20
भारत vs बांग्लादेश पहला टी-20

बीते शुक्रवार को दिल्ली ने अपनी सबसे खराब वायु की गुणवता दर्ज की, जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गयी है| पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली के कारण और दिवाली पर पटाके जलाने के कारण यहाँ के प्रदूषण में अचनाक उछाल देखने को मिला है|

यह भी पढ़ें: भारत vs बांग्लादेश लाइव टेलीकास्ट|

विशेष रूप से, दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर धूल और वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए विशेष व्यवस्था की है। जल छिड़काव शुल्क पर है और स्टेडियम के आसपास निर्माण गतिविधियों में संलग्न लोगों के खिलाफ भारी जुर्माना का आदेश दिया गया है।

रविवार को दृश्यता एक मुद्दा था, लेकिन दिन ढलने के साथ मौसम में काफी सुधार हुआ है| हालाकिं प्रदूषण अब भी खतरे के लेवल से उतर है|  लेकिन हर साल होने वाले इस प्रदुषण के बीच मैच को शेड्यूल करवाने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर बीसीसीआई  खिंचाई करने पर उतर आये है|

प्रदुषण के बीच मैच करवाने को लेकर फैंस ने की बीसीसीआई की खिंचाई:

देश के क्रिकेट प्रशंसक हालांकि दिल्ली के हालात से खुश नहीं हैं। उन क्रिकेटरों की दुर्दशा की कल्पना कीजिए, जो 1 टी 20 आई में लगभग 3 घंटे तक चलने वाले हैं, जबकि शहर के लोग बुनियादी बाहरी गतिविधियों से दूर रह रहे हैं।

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |