IPL 2020, MI vs CSK Match Live Scorecard: मुंबई इंडियंस 162 रनों पर ढेर, रायडू के 71 और डू प्लेसिस के नाबाद 58* की बदौलत 5 विकेट से जीता CSK

आईपीएल 2020 का आगाज शाम 7:30 बजे से हो चूका है| आज का उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया| चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| IPL 2020 के पहले मैच MI vs CSK Match Live Scorecard के बारे में बात करें उससे पहले एक नजर दोनों की प्लेयिंग 11 पर डाल लेते है|

MI vs CSK Final Playing11:

Mumbai Indiyans Final Playing11: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह|

Chennai Super Kings (Playing XI): मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, दीपक चाहर, पियूष चावला और लुंगी नगिडी |

यह भी देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर

IPL 2020, MI vs CSK Match Live Scorecard:

MI scorecard:

MI vs CSK Match Live scorecard: MI Inning
MI vs CSK Match Live scorecard: MI Inning

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही| रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पारी को बिना विकेट खोये 50 के करीब पहुंचा दिया| लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा 12 रन बनाकर चावला के शिकार हुए और 46 रन पर मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा| उसके बाद डी कॉक भी ज्यादा टिक नहीं पाए और टीम के 48 रनों के स्कोर में 33 रनों का सहयोग कर वो भी चले गये|

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर टीम को 92 रनों तक पहुँचाया और फिर 17 रनों के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी तिवारी का साथ छोड़कर चले गये| सौरभ तिवारी ने शानदार 42 रनों की पारी खेल टीम को 121 रनों तक पहुंचाया और उसके बाद वह जडेजा की गेंद में चकमा खा गये|

उसके बाद हार्दिक पांड्या (14), पोलार्ड (18), क्रुणाल पांड्या (3), जेम्स पैटिनसन (11), राहुल चाहर(2), ट्रेंट बोल्ट(0) और जसप्रीत बुमराह (5) की मदद से मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 162  रन बनाने में सफल हुई|

CSK Scorecard:

MI vs CSK Match Live scorecard: CSK Inning
MI vs CSK Match Live scorecard: CSK Inning

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स शुरू में लड़खड़ाई नजर आ रही थी| शेन वाटसन और मुरली विजय के रूप में चेन्नई ने अपने शुरूआती 2 विकेट मात्र 6 रनों के स्कोर पर ही खो दिए| उसके बाद फाफ डू प्लेसिस ने अपनी पारी को आराम से चलाया वहीं दूसरी और अम्बाती रायडू का भरपूर साथ मिला| इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की|

राहुल चाहर 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर अम्बाती रायडू के बल्ले से किनारा लग कर गेंद वापस राहुल चाहर के हाथ में ही चली गयी और उन्होंने बिना गलती किये कैच लपक लिया| उसके बाद डू प्लेसिस के सामने आये जडेजा (10) और सैम कुर्रन (18) रन बनाकर आउट हो गये| धोनी बिना खता खोले सामने खड़े थे तब तक फाफ डू प्लेसिस ने मैच को ही समाप्त कर दिया|

अम्बाती रायडू ने इस मैच में 6 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 71 रन बनाए| वहीं फाफ डू प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 6 चौके लगाकर नाबाद 58* रनों की पारी खेली| चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 के पहले ही मैच को 5 विकेट से जीतकर पॉइंट टेबल में खाता खोल लिया|

MI Batting Summary:

Mumbai Indians – 162/9 (20 Over)

Saurabh Tiwary – 42 (31); 3 Fours, 1 Six

Quinton de Kock – 33 (20); 5 Fours,

CSK Batting Summary:

Chennai Super Kings: 166/5(19.2)

Ambati Raydu – 71 (48); 6 Fours, 3 Sixes

Faf du Plessis – 58* (44); 6 Fours,

CSK Bowling Summary:

Lungi Ngidi – 4 Over, 38 Runs, 3 wickets, Eco.-9.50

Deepak Chahar- 4 Over, 32 Runs, 1 wicket, Eco.-8

Ravindra Jadeja – 4 Over, 42 Runs, 3 wickets, Eco.-10.50

MI Bowling Summary:

Trent Boult: 3.2 over, 23 Runs, 1 Wicket, 6.90 Eco.

James Pattinson: 4 over, 27 Runs, 1 Wicket, 6.80 Eco.

Jasprit Bumrah: 4 over, 43 Runs, 1 Wicket, 10.80 Eco.

Krunal Pandya: 4 over, 37 Runs, 1 Wicket, 9.20 Eco.

Rahul Chahar: 4 over, 36 Runs, 1 Wicket, 9.00 Eco