IPL 2021 मैन ऑफ द सीरीज: गायकवाड़ की नहीं युवा खिलाड़ी बना मैन ऑफ द सीरीज

Read in English | आईपीएल 2021 का पहला चरण 9 अप्रैल से हो गया था, उसमें 29 मैच ही पुरे हुए थे कि कोविड का कहर खिलाड़ियों पर छा गया. नतीजन आईपीएल को पोस्टपोंड करना पड़ा. इस आर्टिकल में हम देखेंगे टॉप 5 खिलाड़ियों के आंकड़े जो IPL 2021 में मैन ऑफ द सीरीज की रेस में सबसे आगे है.

वहीं दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हुआ जिसमें शेष बचे मैच खेले जायेंगे. कोविड को ध्यान में रखते हुए BCCI ने दूसरे चरण में शेष बचे मैच UAE में करवाने का निश्चय किया है.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले सभी 7 बल्लेबाजों के आंकड़े.

आईपीएल 2021 में लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. ताजा पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 20 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी 18 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. इनके अलावा बैंगलोर 18 अंको के साथ तीसरे और कोलकाता 14 अंको के साथ चौथे पर है. इन सभी टीमों ने प्ले ऑफ में जगह पक्की की.

हाल ही में दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गये पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने जीत दर्ज कर एक बार फिर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं आज 12 अक्टूबर को बैंगलोर और कोलकाता के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

IPL 2021 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज:

3 बल्लेबाज जो मैन ऑफ द सीरीज की रेस में टॉप पर है:

#1. रुतुराज गायकवाड:

मैच: 16

रन: 635 (45.35 avg)

100s: 1

50s: 4

रुतुराज गायकवाड 16 मैचों में 65 रन बनाकर IPL 2021 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में बल्लेबाजों में पहले स्थान पर आ गये. उन्होंने सीजन के अंतिम मैच में KL Rahul को पछाड़कर मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बन गये हैं. वह इस सीरीज में 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

#2. फाफ डू प्लेसिस:

मैच: 16

रन: 633 (45.21 avg)

100s: 0

50s: 6

चेन्नई के ही फाफ डू प्लेसिस हाल ही में खेले गये फाइनल में 86 रन बनाकर दूसरे स्थान पर आ गये हैं. वह फाइनल में मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं. डू प्लेसिस 6 अर्धशतक लगाकर 633 रन बना चुके हैं.

#2. केएल राहुल:

KL rahul: IPL 2021 मैन ऑफ द सीरीज
KL rahul: IPL 2021 मैन ऑफ द सीरीज

मैच: 13

रन: 626 (62.60 avg)

100s: 0

50s: 4

पंजाब किंग्स के ओपनर और कप्तान केएल राहुल हर बार की तरह इस सीजन में भी धमाल मचा रहे हैं. राहुल ने 13 मैचों में 57.28 की धमाकेदार औसत से 6 अर्धशतक लगाते हुए 626 रन अपने नाम कर चुके हैं. वह मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा सबसे छक्के लगाने वाले टाॅप 5 खिलाडी

3 गेंदबाज जो मैन ऑफ द सीरीज की रेस में टॉप पर है:

#1. हर्षल पटेल:

मैच: 15

विकेट: 32

4W: 1

5W: 1

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 14 मैचों में 30 विकेट लेकर IPL 2021 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में टॉप पर हैं. वह एकमात्र गेंदबाज है जिन्होंने इस सीजन में 30 विकेट का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने इस दौरान 1 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले सभी 7 बल्लेबाजों के आंकड़े.

#2. आवेश खान:

मैच: 16

विकेट: 24

4W: 0

5W: 0

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान 16 मैचों में 24 विकेट लेकर गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है. इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट लेने का है.

कौन बना IPL 2021 का मैन ऑफ द सीरीज: 

आईपीएल 2021 में मैन ऑफ द सीरीज के लिए लीग मैच के बाद जो लड़ाई हर्षल पटेल और KL राहुल के बीच नजर आ रही थी. वह फाइनल में गायकवाड़ vs हर्षल पटेल में बदल गयी.

बल्लेबाजों में गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 635 रन बनाये हैं. वहीं गेंदबाजों में हर्षल पटेल 15 मैचों में सबसे ज्यादा 32 विकेट ले चुके हैं. जो कि 635 रनों की तुलना में ज्यादा है. इसलिए IPL 2021 का मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब हर्षल पटेल को दिया गया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

Cricket Live Score, सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 भविष्यवाणी और क्रिकेट टीमों, खिलाड़ियों के आँकड़े, और कई अन्य लोगों को लगता है कि आप crictrace.com पर पढ़ सकते हैं.