ICC टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज की सूची

ICC T-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर चुकी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भारत करेगा. बीसीसीआई ने कोरोना खतरे को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यू. ए. ई. में करवाने जा रही है. इस आर्टिकल में हम ICC T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़ो का एनालिसिस करेंगे.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल घोषित, कहां और कब खेला जाएगा

टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मदा इस बार बीसीसीआई के पास है. यू. ए. ई. में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप क उद्घाटन मैच 17 अक्टूबर को होगा. वहीँ फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जाएगा.

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन:

#1. सनथ जयसूर्या:

मैच: 31

रन: 1016

औसत: 39.07

शतक: 1

अर्द्धशतक: 6

श्रीलंका के खतनाक के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने टी-20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले, जिनमें 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए. ICC टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जयसूर्या टॉप पर है. वह इस दौरान 1 शतक और 6 फिफ्टी भी लगा चुके है.

 

#2. क्रिस गेल:

मैच: 28

रन: 920

औसत: 40.00

शतक: 2

अर्द्धशतक: 7

वेस्टइंडज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ICC 20 वर्ल्ड कप में कुल 28 मैच खेले. वह 40.00 की औसत से 920 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. गेल वर्ल्ड कप में 2 शतक और 7 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

#3. तिलकरत्ने दिलशान:

मैच: 35

रन: 897

औसत: 30.93

अर्द्धशतक: 6

श्रीलंका के महान बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने टी-20 वर्ल्ड कप में 35 मैच में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए. इस दौरान दिलशान ने 8 अर्द्धशतक भी लगाए. हालाँकि वह शतक लगाने में सफल नहीं हुए.

#4. विराट कोहली:

मैच: 16

रन: 777

औसत: 86.33

अर्द्धशतक: 9

Virat Kohli: टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर है

भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में 16 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 86.33 की औसत से 777 रन बनाकर इस ICC टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है.

कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में 7 फिफ्टी लगाने में तो कामयाब हुए लेकिन उनके शतकों का पिटारा अभी भी खुलने का नाम नहीं ले रहा है. उम्मीद है कि भारत की मेजबानी में यू. ए. ई. में कम से कम कोहली अपना पहला शतक लगा सकते हैं.

#5. ए बी डिविलियर्स:

मैच: 30

रन: 717

औसत: 29.87

अर्द्धशतक: 5

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज विलयस ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 30 मैच खेले जिसमें इन्होंने 29.87 की औसत से 717 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतक लगाए.

#6. रोहित शर्मा:

मैच: 28

रन: 673

औसत: 39.58

फिफ्टी: 6

भारत के तूफानी बल्लेबाज और हिट मैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा पहचान के मोहताज नहीं है. टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 28 मैचों में 673 रन बनाकर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर आते हैं.

रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं. रोहित टी-20 क्रिकेट में तो बहुत शतक लगा चुके हैं, लेकिन अब फैंस को इंतजार है उस क्षण का, जब वो वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर अपना पहला टी-20 शतक लगाएंगे.