Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

आईपीएल में बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी करते है. जिससे हर मैच में रनों के अम्बार लग जाते हैं. यही एक कारण है कि आईपीएल या कहें तो टी-20 के मैच ज्यादा रोमांचकारी लगते है, इसकी दूसरी वजह यह भी है कि परिणाम के लिए ज्यादा समय नहीं लगता. इस खेल में बल्लेबाजी की भूमिका गेंदबाज से थोड़ी ज्यादा होती है. तो आइये एक नजर डालते है आईपीएल में कौन बल्लेबाज बेहतर है इसके लिए आईपीएल 2020 तक सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL) बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर दल लेते है.

इससे पहले हम आपको बता दें आईपीएल 2021 के लिए गत महीने नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2021 करवाने पर विचार कर रही है. जिसके लिए बहुत जल्द समय निर्धारित कर लिया जाएगा.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

आईपीएल में ज्यादा रन (Most runs in IPL): टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट-

आईपीएल 2021 अभी आना है इसलिए हम इस एनालिसिस के लिए आईपीएल 2020 तक के आंकड़े लेते है और जानते है कौनसा बल्लेबाज आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करेगा.

#1. विराट कोहली:

Most runs in IPL: Rohit sharma, virat kohli and shikhar dhawan
Most runs in IPL: Rohit sharma, virat kohli and shikhar dhawan

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी करते हैं. हैरानी की बात यह है कि इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज की टीम एक बार भी फाइनल नहीं जीत पायी. हालाँकि उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई ट्रॉफी जीती है.

रॉयल चैलेंजर की टीम लगातार चैंपियन बनने में नाकाम रही है. इससे उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गयी. लेकिन इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि वह अच्छे बल्लेबाज नहीं है. उनकी बल्लेबाजी उनके आईपीएल के आंकड़ो से छलकती है.

आईपीएल में कोहली अब तक 192 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 38.17 की शानदार औसत से 5878 रन बनाकर सबसे सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL) बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. इस मामले में उन्होंने पिछले सीजन में सुरेश रैना को पछाड़ दिया.

विराट कोहली न सिर्फ बल्लेबाजी में टॉप पर है बल्कि वह गेल के बाद सबसे ज्यादा 5 शतक कगाने वाले बल्लेबाज भी है. विराट कोहली अब तक 39 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

देखें: IPL 2021 Auction Sold-unsold list: देखें किसकी चमकी किस्मत और कौन हुआ निराश

#2. सुरेश रैना:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपना पिछला सीजन चेन्नई से खेला, जो इतना अच्छा नहीं रहा. यही वजह है कि रनों के मामले में वे कोहली से पिछड़ गये.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल में 193 मैच खेल चुके हैं. जिसमें वह 33.34 की औसत से 5368 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

आईपीएल के दौरान रैना 1 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे आईपीएल 2021 में भी चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे. जिससे उनके फैंस को उम्मीद है कि वह पिछले आईपीएल की भरपाई कर लें.

देखें: IPL 2021 Auction Live | Released and Retained players: देखें सभी टीमों के रिलीज़ और रिटेन प्लेयर की लिस्ट

#3. डेविड वार्नर:

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर है. वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं. वह आईपीएल में 142 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 4 शतक, 48 अर्धशतक लगाते हुए 42.72 की सर्वाधिक औसत से 5254 रन बनाए हैं.

#4. Most runs in IPL: रोहितशर्मा- Virat vs rohit

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुका है.

रोहित शर्मा आईपीएल में 200 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इनकी 195 पारियों में 31.32 की औसत से 5230 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL) बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर है.

अपने आईपीएल करियर में रोहित शर्मा ने 130.62 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109* रन बनाने का है.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

#5. शिखर धवन:

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल में वे 178 मैचों में 34.42 की औसत से 5197 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 41 अर्धशतक भी लगाए हैं.

देखें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.