सौरव गांगुली इन दो खिलाड़ियों को मैदान से विदाई लेने का मौका दे सकते है

सौरव गांगुली इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष है और वह भारतीय टीम में अपनी सेवा दे चुके हैं| उन्हें कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा जिसमें कई मौके ऐसे आये जब उन्होंने भी बाहर से संन्यास लेने के बारे में सोचा था| ऐसे में उनके द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान  करना सामान्य बात है| ऐसे में वह यह जरुर चाहेंगे कि दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान से विदाई का अवसर दिया जाए|

भारतीय क्रिकेट में समय समय पर बहुत बदलाव देखे जाते है दिग्गज खिलाड़ी कब बाहर चले जाते हैं पता ही नहीं चलता, सचिन जैसे कुछ दिग्गज को छोड़ दें तो अधिकार बल्लेबाज शुरू में बाहर चलते रहते है और आखिर मन हार मानकर बाहर से ही अपने संन्यास की घोषणा कर देते है|

सौरव गांगुली

 

सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे कई ऐसे दिग्गज है जिन्हें मैदान से विदाई का मौका नहीं दिया गया| लेकिन अब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष है ऐसे में वह बाहर से विदाई होने का दुःख समझते है ऐसे में वह इन 2 भारतीय धुरंधरों को मैदान से विदाई का मौका दे सकते हैं|

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें

इन दो खिलाड़ियों को मैदान से विदाई लेने का मौका दे सकते है सौरव गांगुली

1.. हरभजन सिंह:

Harbhajan Singh

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज हरभजन सिंह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं| अब उनकी टीम में वापसी की संभावना भी न के बराबर है|

हरभजन ने  103 टेस्ट मैच में 32.46 के औसत से 417 विकेट लिए| जबकि 236 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 33.36 के औसत से 269 विकेट अपने नाम किये| 28 टी20 मैच में भी इस गेंदबाज ने 25 विकेट लिए हैं| इतने बड़े करियर वाले गेंदबाज को मैदान से ही संन्यास लेने का फैसला करना चाहिए|

2. महेंद्र सिंह धोनी:

MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भी 2019 विश्वकप के बाद से वापसी नहीं हो रही है| दिन बीतने के साथ ही उनकी टीम में लौटने की संभावनाएं भी कम होती जा रही है|

धोनी ने  90 टेस्ट मैच में 38.09 के औसत से 4876 रन बनाये| जबकि 350 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 50.58 के औसत से 10773 रन बनाये. जबकि 98 टी20 मैच में 37.6 के औसत से 1617 रन बनाये हैं| बतौर कप्तान उन्होंने टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जीता| जबकि टेस्ट फ़ॉर्मेट में उन्होंने टीम को नंबर एक पायदान तक पहुँचाया था|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |